Welcome to My Personal Website

For ITI Trainees : E.D. Online Test - 05 (EDT05)

Home

Engg. Drawing Test Paper : 05 (EDT05)

Note: All questions have four options. Only one option is correct. Select correct option. Each question carry equal marks.


01. प्रोटेक्टर एक यंत्र है जिससे मापा जाता है।
A. लम्बाई
B. ऊंचाई
C. क्षेत्रफल
D. कोण

02. इंजीनियरिंग ड्राइंग में A4 ड्राइंग शीट का आकार होता है।
A. 420x594
B. 215x297
C. 210x297
D. 420x297

03. ड्राइंग शीट की चौड़ाई व लंबाई का अनुपात होता है।
A. 1:√2
B. 1:1
C. 1:2
D. 2:1

04. BIS का पूरा नाम क्या है?
A. Bureau of India Standards
B. Bureau of Indian Skills
C. Bureau of Indian Standards
D. Bureau of International Standards

05. नीचे चित्र में दिखाया गया टूल कौन सा है?

A. Compass
B. C-clamp
C. Working bench
D. Bench vice

06. नीचे चित्र में दिखाया गया टूल कौन सा है?

A. Inside caliper
B. Outside caliper
C. Vernier caliper
D. Micrometer

07. ऑर्थोग्राफ़िक प्रोजेक्शन में प्रोजेक्टर एक दूसरे के.......होते हैं और प्रोजेक्शन प्लेन के.......होते हैं
A. समानांतर, समानांतर
B. समानांतर, लंबवत
C. लंबवत, समानांतर
D. लंबवत, लंबवत

08. ऑर्थोग्राफिक प्रोजेक्शन में कितने प्रोजेक्शन प्लेन होते हैं?
A. चार
B. दो
C. पांच
D. शून्य

09. कोई ऑब्जेक्ट(वस्तु) V.P. के सामने तथा H.P. के ऊपर स्थित हो तो ऑब्जेक्ट कौन से चतुर्थांश में होगी?
A. प्रथम चतुर्थांश
B. द्वितीय चतुर्थांश
C. तृतीय चतुर्थांश
D. चतुर्थ चतुर्थांश

10. कोई ऑब्जेक्ट(वस्तु) V.P. के सामने तथा H.P. के नीचे स्थित हो तो ऑब्जेक्ट कौन से चतुर्थांश में होगी?
A. प्रथम चतुर्थांश
B. द्वितीय चतुर्थांश
C. तृतीय चतुर्थांश
D. चतुर्थ चतुर्थांश

11. .......में ऑब्जेक्ट(वस्तु), आब्जर्वर(दर्शक) और प्रोजेक्शन प्लेन(प्रक्षेप तल) के बीच स्थित होती है।
A. First Angle Projection
B. Second Angle Projection
C. Third Angle Projection
D. Fourth Angle Projection

12. .......में प्रोजेक्शन प्लेन(प्रक्षेप तल), ऑब्जेक्ट(वस्तु) और आब्जर्वर(दर्शक) के बीच स्थित होता है।
A. First Angle Projection
B. Second Angle Projection
C. Third Angle Projection
D. Fourth Angle Projection

13. First Angle प्रोजेक्शन में प्रोजेक्शन प्लेन(प्रक्षेप तल) .......माना जाता है।
A. अपारदर्शी
B. पारदर्शी
C. कुछ भी
D. कोई नहीं

14. .......में प्रोजेक्शन प्लेन(प्रक्षेप तल) पारदर्शी माना जाता है।
A. First Angle Projection
B. Third Angle Projection
C. उपरोक्त दोनों
D. कोई नहीं

15. भारत में कौन सी विधि B.I.S. द्वारा सन्तुत की गयी है?
A. First Angle Projection
B. Third Angle Projection
C. उपरोक्त दोनों
D. कोई नहीं

16. .......में सम्मुख दृश्य (Front View या ELEVATION) के ऊपर शीर्ष दृश्य (Top View या PLAN) बनता है।
A. First Angle Projection
B. Third Angle Projection
C. उपरोक्त दोनों
D. कोई नहीं

17. First Angle प्रोजेक्शन में ऑब्जेक्ट(वस्तु) का Right side view कहाँ बनता हैं?
A. सम्मुख दृश्य (Front View या ELEVATION) के दायीं ओर
B. सम्मुख दृश्य (Front View या ELEVATION) के बायीं ओर
C. शीर्ष दृश्य (Top View या PLAN) के बायीं ओर
D. शीर्ष दृश्य (Top View या PLAN) के दायीं ओर

18. Third Angle प्रोजेक्शन में शीर्ष दृश्य (Top View या PLAN) कहाँ बनता है?
A. सम्मुख दृश्य (Front View या ELEVATION) के दायीं ओर
B. सम्मुख दृश्य (Front View या ELEVATION) के बायीं ओर
C. सम्मुख दृश्य (Front View या ELEVATION) के ऊपर
D. सम्मुख दृश्य (Front View या ELEVATION) के नीचे

19. विमांकन में सामान्यतः एरोहेड की लम्बाई व चौड़ाई का अनुपात होता है।
A. 1:1
B. 1:3
C. 3:1
D. कोई नहीं

20. T-square के स्टॉक एवं ब्लेड एक-दूसरे से.......पर जुड़े होते हैं।
A. समकोण पर
B. अधिककोण पर
C. न्यून कोण
D. किसी भी कोण पर







Check Test Result (EDT05)